PM Modi To Visit West Bengal May Meet sandeshkhali Victims – संदेशखाली पर मचे घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल आ रहे हैं। वे बारासात में सभा करेंगे।
PM Modi To Visit West Bengal May Meet sandeshkhali Victims
प्रधानमंत्री का फिलहाल छह मार्च को राज्य में आने का कार्यक्रम है। इस दौरान प्रधानमंत्री संदेशखाली के पीड़ितों से मुलाकात कर सकते हैं। उनके सभा मंच पर उस गांव की महिलाएं भी मौजूद हो सकती हैं।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इस बारे में कहा कि अभीतक पीएम का 6 मार्च को बारासात में सभा का कार्यक्रम है। जहां वे महिलाओं के साथ होने की बात करेंगे। इस दौरान पीड़ितों से बात कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में संदेशखाली मे रेप समेत कई आरोपों को लेकर चर्चा में आया था। महिलाओं ने कभी राज्यपाल के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया तो कभी महिला आयोग या एससी-एसटी आयोग के सामने।