आज UNGA में पीएम मोदी का सम्बोधन – कोरोना, आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों पर रखेंगे बात

विदेश

वाशिंगटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा के अगले पड़ाव न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री आज कोरोना, आतंकवाद के अलावा जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में दुनिया के बदलते सुरक्षा हालात और वैश्विक संस्थाओं में जरूरी सुधार जैसे मुद्दे प्रमुखता से नजर आएंगे।

 

इसके साथ ही प्रधानमंत्री के संबोधन में अफगानिस्तान में अस्थिरता के मौजूदा हालात के मद्देनजर आतंकवाद की व्यापक चुनौती से निपटने की कारगर रणनीति पर भी जोर होगा।

 

यह संयुक्त राष्ट्र महासभा का 76वां सत्र है, यूएन में प्रधानमंत्री का भाषण करीब 20 मिनट का हो सकता है।संबोधन के बाद पीएम होटल लौटेंगे और फिर भारत के लिए रवाना होंगे।

Share from here