sco summit pm modi

PM Modi US Visit – 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र के दौरे पर होंगे पीएम मोदी

देश विदेश

पीएम नरेंद्र मोदी 20 जून को राष्ट्रपति बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका (PM Modi US Visit) दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से पीएम मोदी की मुलाकात होगी। अमेरिका के बाद पीएम मोदी मिस्र के दौरे पर भी जाएंगे। वो 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र के दौरे पर होंगे। इस दौरान पीएम कई अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय की तरफ से पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर जानकारी साझा की गई है।

PM Modi US Visit

पीएम मोदी 21 जून को न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका औपचारिक स्वागत होगा और पीएम मोदी के सम्मान में स्टेट डिनर का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री 23 जून को कम्यूनिटी इवेंट में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे। अपनी दो-देशों की यात्रा के दूसरे चरण में, मोदी 24 से 25 जून तक मिस्र की राजकीय यात्रा करने के लिए काहिरा पहुचेंगे। यह यात्रा मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी के निमंत्रण पर है।

Share from here