modi visit jaitley house

प्रधानमंत्री पहुंचे अरुण जेटली के घर, परिजनों को बंधाया ढांढस

देश

नई दिल्ली। तीन देशों की यात्रा के बाद आज सुबह ही प्रधानमंत्री स्वदेश लौटे हैं। भारत लौटते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए कैलाश कॉलोनी स्थित उनके आवास पहुंचे और उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। प्रधानमंत्री ने जेटली की धर्मपत्नी, बेटा और बेटी से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय हैं कि तीन देशों की यात्रा के कारण मोदी, जेटली के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे। दोनों में करीब तीन दशक की मित्रता थी। ऐसे में आज स्वदेश लौटते ही प्रधानमंत्री अरुण जेटली के परिजनों से मिलने पहुंचे।

Share from here