केंद्र सरकार की ओर से आज दूसरे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 71,000 नवनियुक्त कैंडिडेट्स को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी इन कैंडिडेट्स को संबोधित भी करेंगे। इससे पहले 22 अक्टूबर 2022 को पहले रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। उस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75,000 कैंडिडेट्स को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा था।
पीएमओ ने आज होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी थी कि जिन लोगों की नौकरी लगी है, वे पूरे देशभर से हैं। इन लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर देश के अलग-अलग 45 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में सौंपे जाएंगे। पीएमओ ने ये भी बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए हिमाचल प्रदेश और गुजरात में इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।