प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) है। पीएम आज 73 साल के हो गए हैं। पीएम के जन्मदिन के अवसर पर Bharatiya Janta party सेवा पखवाड़ा मनाएगी और 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक दिल्ली के विभिन्न इलाकों में कई कार्यक्रम आयोजित करेगी।

PM Narendra Modi Birthday
पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वडनगर में दामोदरदास मोदी और हीराबेन के यहां हुआ था। वह अपने माता-पिता की छह संतान में तीसरे नंबर पर हैं।
राष्ट्रसेवा और जनहित को सर्वोपरि रखने वाले, सच्चे कर्मयोगी, आदर्शवादी राजनेता और देश के यशस्वी प्रधानसेवक श्री @narendramodi जी को समस्त भाजपा परिवार की ओर से जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
— BJP (@BJP4India) September 16, 2023
#HappyBdayModiJi #SevakBharatKa pic.twitter.com/ht2BIKDSjn
प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती के दिन है। पीएम मोदी इसी दिन विश्वकर्मा योजना भी लागू करेंगे।

PM Narendra Modi का राजनैतिक जीवन
- 1987 में भाजपा से जुड़ गए नरेंद्र मोदी
- 1988-89 में मिली गुजरात भाजपा में महासचिव की जिम्मेदारी
- 1995 में मोदी बने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव
- 2001 में पहली बार बने गुजरात के मुख्यमंत्री
- 2014 में लोकसभा चुनाव जीतकर ली पीएम पद की शपथ
- 2019 में फिर बनें पीएम
PM Narendra Modi Birthday – होंगे कई कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह कार्यक्रम किया जाएगा। उत्तर कोलकाता जिलाध्यक्ष तमोघन घोष ने बताया कि भूतनाथ मन्दिर में पीएम मोदी की दीर्घायु की कामना तथा आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा की जीत के लिए पूजा अर्चना की जाएगी। इस दौरान जनरल सेक्रेटरी जगन्नाथचट्टोपाध्याय, राज्य नेता विश्वप्रिय राय चौधरी आदि उपस्थित रहेंगे।
वहीं मध्य हावड़ा मण्डल 3 की ओर से हावड़ा मैदान में ऋषि अरविंद की मूर्ति के निकट कुशल स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए एक प्रार्थना सभा के बाद आम जनों के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इसके अलावा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए विभिन्न बाजारों और नुकड़ में जुट बैग का वितरण किया जाएगा।
लोहापट्टी में आयोजित कार्यक्रम में राहुल सिन्हा, शिशिर बाजोरिया, फाल्गुनी पात्रा, दिनेश पांडे, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष इंद्रनील खान आदि शामिल होंगे।