Pm modi

पीएम मोदी आज पंढरपुर में दो हाईवे के विस्तार की रखेंगे आधारशिला

महाराष्ट्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के पंढरपुर में दो नेशनल हाईवे के विस्तार की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी आज दोपहर 3.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज पालखी मार्ग (नेशनल हाईवे-965) के पांच खंड और श्री संत तुकाराम महाराज पालखी मार्ग (नेशनल हाईवे-956जीके तीन खंड को चार लेन की आधारशिला रखेंगे।

 

संत ज्ञानेश्वर महाराज पालखी मार्ग के दिवेघाट से लेकर मोहोल तक के लगभग 221 किलोमीटर लंबे खंड और संत तुकाराम महाराज पालखी मार्ग के पतस से लेकर टोंदले-बोंदले तक के लगभग 130 किलोमीटर लंबे खंड को चार लेन का बनाया जायेगा।

 

चार लेन वाले इन खंडों के दोनों ओर ‘पालखी’ के लिए समर्पित पैदल मार्ग बनाए जायेंगे। इन चार लेन और समर्पित पैदल मार्गों की अनुमानित लागत क्रमशः 6690 करोड़ रुपये और लगभग 4400 करोड़ रुपये से अधिक होगी।

Share