breaking news

POK Protest – पीओके में युद्ध जैसे हालात, पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

विदेश देश

POK Protest – पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बढ़ते बिजली के दामों और भारी टैक्स का सामना कर रहे नागरिकों ने महंगाई के खिलाफ प्रोटेस्ट छेड़ दिया।

POK Protest

प्रोटेस्ट शनिवार से हिंसक हो गया है। अवामी एक्शन कमेटी (एएसी) ने पूरे क्षेत्र में शनिवार को चक्का जाम और हड़ताल का ऐलान किया था।

इस दौरान पुलिस और एएसी के बीच हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें सीने पर गोली लगने की वजह से एक पुलिस अधिकारी की मौत की खबर है। घायलों में 90 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और प्रदर्शनकारी शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शन और जाम हड़ताल के दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे घरों में लोग प्रभावित हुए।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव भी किया गया। पीओके के समहनी, सेहंसा, मीरपुर, रावलकोट, खुइरत्ता, तत्तापानी, हट्टियन बाला में भी प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन किए है।

Share from here