PPL 2026 – कोलकाता पुष्करणा प्रीमियर लीग के लिए हुआ ऑक्शन, 17 जनवरी से लीग की शुरुआत

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। PPL 2026 – पुष्करणा समाज की प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता कोलकाता पुष्करणा प्रीमियर लीग 2026 (PPL 2026) के लिए रविवार को ऑक्शन हो गया है।

PPL 2026

कॉलब डेक में आयोजित ऑक्शन में कुल 8 टीमों ने 104 खिलाड़ियों को लिया। इसमें सबसे ज्यादा पॉइंट्स में अनिरुद्ध पुरोहित (250000) को पुष्करणा पैराडाइस ने लिया।

इनके अलावा नवीन आचार्य, मुकेश आचार्य, वरद मूर्ति व्यास और किशन आचार्य को अलग अलग टीमों ने सबसे ज्यादा पॉइंटस में लिया।

ऑक्शन में मोहित किराडू ने ऑक्शनर की भूमिका बखूबी से निभाई जिसकी तारीफ सभी टीमों के सदस्यों ने की।

उल्लेखनीय है कि लीग की शुरुआत 17 जनवरी से होगी। इस वर्ष लीग का 15वां सीजन खेला जाएगा। सभी लीग मैच ईएसआई ग्राउंड पर खेले जाएंगे। लीग का फाइनल 1 फ़रवरी को खेला जाएगा।

आयोजक समिति के सदस्य विश्वनाथ व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहित हर्ष, वासु व्यास, उदित पुरोहित, दिव्यांग हर्ष, भरत व्यास,अखिल किराडू, पीयूष आचार्य सहित सभी आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं।

Share from here