breaking news

Prasun Chattopadhyay को ईडी ले गई अपने साथ, देखा गया था सेमिनार हॉल के वायरल वीडियो में

बंगाल

Prasun Chattopadhyay – आज ईडी ने आरजीकर अस्पताल के वित्तीय भ्रष्टाचार मामले में एकाधिक जगह पर छापेमारी की थी।

Prasun Chattopadhyay

इसमें आरजीकर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के करीबी प्रसन्न चट्टोपाध्याय के सुभाषग्राम स्थित घर पर भी छापेमारी की थी।

लगभग 7 घंटों की पूछताछ के बाद प्रसन्न चट्टोपाध्याय को ईडी अधिकारी अपने साथ ले गए। जब ईडी उन्हें अपने साथ ले जा रही थी तभी स्थानीयों ने वी वांट जस्टिस के नारे लगे।

मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए प्रसन्न ने कहा की उन्हें गिरफ्तार नही किया गया है। प्रसन्न चट्टोपाध्याय खुद को संदीप घोष का पीए बताते थे।

उल्लेखनीय है कि आरजीकर की घटना के बाद सेमिनार हॉल के वायरल वीडियो में प्रसन्न चट्टोपाध्याय को देखा गया था।

Share from here