breaking news

Private Jet In UP Skids Off runway – यूपी में टला हादसा, रनवे पर उड़ान भरते समय झाड़ियों में घुसा प्राइवेट जेट

उत्तर प्रदेश

Private Jet In UP Skids Off runway – यूपी के फर्रुखाबाद से बड़ी खबर आ रही है जहां एक प्राइवेट जेट टेकऑफ से पहले झाड़ियों में गिर गया।

Private Jet In UP Skids Off runway

हालांकि घटना में किसीके हताहत होने की खबर नही है। जेट में बैठे पायलट समेत सभी अन्य लोग बाल-बाल बच गए हैं।

हादसा मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर हुआ। घटना की सूचना पर मौके पर एसडीएम, डीएसपी समेत अन्य अफसर पहुंच गए।

हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने एक कंपनी के एमडी भोपाल से आए थे।

Share from here