झारखंड के जामताड़ा के मिहिजाम थाने की पुलिस ने न्यू मार्केट के प्रमोटर की हत्या में काम मे लिए हथियार को बरामद कर लिया है। इससे पहले आफताब आलम और ड्राइवर मोहम्मद नजर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
झारखंड पुलिस ने उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। सूत्र के अनुसार हत्या में प्रयुक्त हथियारों का संदिग्धों से पूछताछ कर मिलान किया गया। गोधामा ओवरब्रिज के नीचे से हथियार बरामद किए गए। आज मिहिजाम थाने की पुलिस बंदियों के साथ मिलकर सिन रिक्रिएट कर सकती है।
