कोलकाता। नागरिकता कानून के खिलाफ देश के कुछ हिस्सों में जारी आंदोलन की आंच शुक्रवार को कोलकाता पहुंच गई।
जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे। इस वजह से घंटों ट्रैफिक जाम रहा।धर्मतल्ला, पार्क स्ट्रीट और अन्य इलाकों में जाम लग गया।
संगठनों के आह्वान पर धर्मतल्ला की टीपू सुल्तान मस्जिद के सामने से हजारों लोगों ने रैली निकाली है। प्रशासन का कहना है कि इसके लिए अनुमति नहीं ली गई थी। इस जनसभा में मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाजी की है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वैचारिक मतभेद भुलाकर लोगों से एनआरसी और नागरिकता कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरने का आह्वान कर चुकी हैं। मुर्शिदाबाद और हावड़ा जिले में भी विरोध प्रदर्शन होने की सूचना है।
मुर्शिदाबाद में 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर नारेबाजी की।