cm Mamata Banerjee

साबित करें कि हमने कहा है दुर्गा पूजा नही होगी, 101 उठक बैठक करूंगी – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता
कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनौती दी है कि अगर कोई यह साबित कर दे कि उन्होंने कोरोना संक्रमण के कारण दुर्गा पूजा करने देने से मना किया है तो वह लोगों के सामने 101 उठक-बैठक करेंगी।
मंगलवार को पुलिस दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं कि हमारी सरकार ने राज्य में महामारी का हवाला देकर दुर्गा पूजा पर रोक लगाई है। मैं चुनौती देती हूं कि इसे साक्ष्यों के साथ साबित करें। अगर यह प्रमाणित हो जाएगा तो मैं लोगों के सामने 101 उठक-बैठक करूंगी।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने महामारी का संक्रमण रोकने के लिए सितंबर महीने की सात, 11 और 12 तारीख को संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की है। सात तारीख का लॉक डाउन खत्म हो चुका है तथा 11 और 12 सितंबर को संपूर्ण लॉक डाउन लगाया जाएगा।
इसके बाद सोशल साइट पर इस तरह की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं कि ममता बनर्जी की सरकार ने इस साल दुर्गा पूजा नहीं करने के आदेश दिए हैं। पांच दिवसीय यह त्यौहार हर साल पश्चिम बंगाल में दुनियाभर के लोगों को आकर्षित करता है। लाखों लोग दुर्गा प्रतिमाओं और पूजा पंडालों का भ्रमण करने के लिए आते हैं।
इस बार इस तरह की अफवाह फैल रही थी कि बंगाल में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है इसलिए राज्य सरकार पूजा पर रोक लगाएगी। अब ममता ने इसे लेकर स्थिति स्पष्ट की है। 
Share from here