जम्मू-कश्मीर मे आतंकी आम लोगों को और पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला पुलवामा के गुदूरा से सामने आया है। यहां आतंकवादियों ने एसपीओ रियाज अहमद थोकर और एक स्थानीय निवासी को गोली मारी है। इस हमले में दोनों घायल हुए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि एसपीओ रियाज अहमद को आतंकियों ने घर के बाहर गोली मार दी। इससे पहले गुरुवार को बडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट को गोली मारकर हत्या कर दी थी।
