नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने का बाद पहली बार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मंगलवार दोपहर को नई दिल्ली में मुलाकात करेंगे। मुलाकात के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह कैबिनेट विस्तार पर चर्चा कर सकते हैं।
हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से जल्दी ही मुलाकात कर मंत्रिमंडल फेरबदल के बारे में भी विचार-विमर्श करेंगे। हालांकि सोनिया गांधी से कैप्टन की मुलाकात की तारीख तय नहीं थी।
अचानक मंगलवार को सोनिया गांधी से मुलाकात करने कैप्टन दिल्ली पहुंचेंगे। इस मुलाकात से स्पष्ट है कि पंजाब में जल्द ही मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है।