पुरुलिया। जयनगर में तृणमूल विधायक की गाड़ी पर हुए हमले की घटना हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि पुरुलिया जिले के आद्रा में एक तृणमूल नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक का नाम हामिद अंसारी (44) बताया गया है । वह पुरुलिया जिला तृणमूल कांग्रेस के सदस्य थे।
पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे हामिद अपनी मोटरसाइकिल से आद्रा की ओर जा रहे थे। रास्ते में मिशिड्डी रेल गेट बन्द होने के कारण वे रुक कर रेल गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे। तभी अचानक कुछ हथियारबंद गुंडे वहां पहुंचे हामिद पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरु कर दी। घटना में मौके पर ही हामिद की मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर आद्रा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार इस मामले में खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। पुलिस ने हामिद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया। प्राथमिक तौर पर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस की आपसी गुटबाजी के कारण हामिद की हत्या हुई है। हालांकि पुलिस को अभी तक इसके सबूत नहीं मिले हैं। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी। पलाशकूला ग्राम के निवासी हामिद पहले तृणमूल युवा कांग्रेस के आद्रा ब्लॉक के सचिव थे। बाद में उन्हें तृणमूल कांग्रेस की पुरुलिया जिला कमिटी में शामिल किया गया था।
