Qatar case – Relief for 8 ex-Navy officers – कतर में नौसेना के 8 पूर्व अफसरों को मौत की सजा सुनाए जाने के मामले में भारत को बड़ी सफलता हासिल हुई है।
Qatar case – Relief for 8 ex-Navy officers
कतर की अदालत ने 8 पूर्व नेवी अधिकारियों की मौत की सजा में फांसी पर रोक लगा दी है। इन सभी की सजा को कम कर दिया गया है।
कतर की अदालत ने अक्टूबर माह में इन सभी को मौत की सजा सुनाई थी। कतर में नेवी के 8 पूर्व अफसरों की सजा कम किए जाने पर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है।
इसमें कहा गया है कि – हमने दहरा ग्लोबल मामले में कतर की अदालत के फैसले पर गौर किया है।
इसमें सामने आया है कि सभी की सजा कम कर दी गई है। इस मामले में कोर्ट के विस्तृत फैसले का इंतजार किया जा रहा है।
इसके अलावा हमारा अगला कदम क्या होगा, इस पर भी निर्णय लेने के लिए हम कानूनी टीम के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के साथ भी संपर्क में हैं।