R Ashwin IPL Retirement – क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अब आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है।
R Ashwin IPL Retirement
इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी। एक्स हैैंडल पर IPL से रिटायर होने का ऐलान करते हुए अश्विन ने अपने इस बड़े फैसले के पीछे की वजह भी बताई।
उन्होंने लिखा – खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत। कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेल के एक अन्वेषक के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा है।
इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूँगा, और सबसे ज़रूरी आईपीएल और बीसीसीआई का, जो उन्होंने मुझे अब तक दिया है।
उन्होंने लिखा – आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूँ।
