Rahul Gandhi – लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी मानहानि मामले में चाईबासा के एमपी एमएलए की विशेष अदालत में आज पेश हुए।
Rahul Gandhi
अदालत ने उन्हें दस हजार रूपये के निजी मुचलके पर सशर्त जमानत दी। वर्ष 2018 में चाईबासा में एक सभा के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित टिप्पणी के मामले में गांधी को अदालत ने सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया था।
सुनवाई के बाद राहुल गांधी के अधिवक्ता प्रणव दरीपा ने बताया कि अदालत के निर्देश के आलोक में राहुल गांधी सशरीर कोर्ट में पेश हुए।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अदालत ने राहुल गांधी को जमानत दे दी है। बताया गया कि न्यायिक प्रक्रिया जारी रहेगी।