Rahul Gandhi in Parliament

भाजपा सरकार मतलब झूठ और अन्याय की गारंटी – Rahul Gandhi

देश

Rahul Gandhi ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी गारंटी पर निशाना साधते हुए हमलावर हुए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी नई गारंटियों की बात करते हैं लेकिन उससे पहले उन्हें पुरानी गारंटियों का हिसाब देना होगा।

Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने X पर कहा कि पीएम मोदी के 10 साल अन्याय काल के रहे हैं। उन्होंने देश के लोगों को बस झूठ कहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से झूठे सपनों का बाइस्कोप लेकर घूम रहे प्रधानमंत्री देश में ठगी का व्यापार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी जी ‘नई गारंटियों’ से पहले ‘पुरानी गारंटियों’ का हिसाब करो।

राहुल गांधी ने आगे लिखा

  • 2 करोड़ नौकरी हर साल की गारंटी – झूठ
  • किसान की आय दोगुनी करने की गारंटी – झूठ
  • काला धन वापस लाने की गारंटी – झूठ
  • महंगाई कम करने की गारंटी – झूठ
  • हर खाते में ₹15 लाख की गारंटी – झूठ
  • महिला सुरक्षा और सम्मान की गारंटी – झूठ
  • 100 स्मार्ट सिटी बनाने की गारंटी – झूठ
  • रुपए को मज़बूत करने की गारंटी – झूठ
  • चीन को लाल आंख दिखाने की गारंटी – झूठ
  • न खाऊंगा, न खाने दूंगा की गारंटी – झूठ

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार मतलब झूठ और अन्याय की गारंटी, देश के सपनों के साथ न्याय कांग्रेस करेगी।

Share from here