Rahul Gandhi Visits Poonch – ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास कई रिहायशी इलाकों पर भी हमले किए जिसमें कई घरों को खासा नुकसान भी पहुंचा।
Rahul Gandhi Visits Poonch
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सीमापार से की गई गोलाबारी के पीड़ितों से मिलने के लिए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पहुंचे।
राहुल गांधी ने पुंछ में लोगों से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया X पर अपने पोस्ट में कहा कि आज पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मुलाकात हुई।
यहां हर ओर टूटे मकान, बिखरा सामान, नम आंखें और हर कोने में अपनों को खोने की दर्द भरी दास्तान है। मेरा उनके हौसले को सलाम है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पुंछ में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा का दौरा किया. पाकिस्तान की ओर से सीमापार से की गई गोलीबारी में गुरुद्वारा क्षतिग्रस्त हो गया था।