Governor CV Ananda Bose creates anti corruption cell

Raj Bhavan – राज्यपाल बोस ने राजभवन में बुलाया बम निरोधक दस्ता

कोलकाता

Raj Bhavan – तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी और राजभवन के बीच टकराव चरम पर पहुँच गया है। हाल ही में, तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने दावा किया था कि राजभवन के अंदर बम और बंदूकें जमा हैं।

Raj Bhavan vs kalyan banerjee

इसके तुरंत बाद राज्यपाल बोस ने राजभवन में बम निरोधक दस्ते को बुलाया है। सिर्फ़ बम निरोधक दस्ते को ही नहीं, बल्कि सीआरपीएफ़ और कोलकाता पुलिस को भी सोमवार दोपहर बुलाया गया है। ताकि वे मिलकर राजभवन के अंदर आग्नेयास्त्रों और बमों की तलाश कर सकें।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले कहा था, “बंगाल में मतदान मतपत्र से होना चाहिए, गोलियों से नहीं।” इसपर सांसद कल्याण बनर्जी ने टिप्पणी की थी कि “पहले राज्यपाल से कहिए कि वह राजभवन में भाजपा के अपराधियों को पनाह देना बंद करें।

वह राजभवन में बैठकर अपराधियों को आमंत्रित कर रहे हैं। वह सभी को बंदूक दे रहे हैं, बम दे रहे हैं। वह उनसे तृणमूल को मारने के लिए कह रहे हैं। उन्हें पहले इसे रोकना होगा।”

इसपर राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा था कि आज (सोमवार) सुबह 5 बजे से सीमित संख्या में सांसदों, नागरिक समाज के प्रतिनिधियों और पत्रकारों को राजभवन को 100 लोगों के लिए खोलने की अनुमति होगी।

वे मौके पर आकर देख सकेंगे कि वहाँ कोई हथियार या गोला-बारूद तो नहीं रखा है। और अगर कल्याण का दावा झूठा साबित होता है, तो उन्हें बंगाल की जनता से माफ़ी मांगनी होगी।

Share from here