जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले तीन दिनों में एक महिला समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है। सोमवार को राजधानी जयपुर, दौसा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, जोधपुर व कोटा में 20 संक्रमित बढ़ गए।
इसके अलावा ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर के आर्मी बेस कैम्प में लाए गए भारतीय नागरिकों में से 2 में संक्रमण की पुष्टि हुई। कोटा में संक्रमित मिले वृद्ध की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश के 22 जिलों में संक्रमितों की संख्या 288 तक पहुंच गई है।
राजधानी जयपुर के बाद अब झुंझुनू भी कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। संक्रमितों की संख्या जयपुर में 100 और झुंझुनू में 23 हो गई है। प्रदेश में तब्लीगी जमात ने सबसे ज्यादा चिंता बढ़ाई है। मरकज से लौटे लोगों के कारण संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है।
प्रदेश में इससे पहले रविवार को 60 नये मामले सामने आए थे। इनमें सर्वाधिक 39 संक्रमित जयपुर में मिले थे। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार सोमवार को दौसा में 3, डूंगरपुर में 2, जयपुर में 8, झुंझुनूं में 5, जोधपुर व कोटा में 1-1 संक्रमित की पुष्टि हुई है। अब जयपुर में सर्वाधिक 100, भीलवाड़ा में 27, झुंझुनूं में 23, जोधपुर में 21, टोंक में 18, बीकानेर व चूरू में 10-10, दौसा में 6, अजमेर, अलवर, भरतपुर व डूंगरपुर में 5-5, उदयपुर में 4, बांसवाड़ा, पाली व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा धौलपुर, जैसलमेर, करौली, सीकर, नागौर व कोटा में 1-1 संक्रमित है। अब तक मिले संक्रमितों में से 251 राज्य के, 2 इटली के नागरिक, 35 ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए भारतीय नागरिक हैं। प्रदेश में 14 हजार 274 नमूनों में से 288 पॉजिटिव पाए गए हैं।
