राजस्थान के जयपुर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के अबतक नौ मामले सामने आए हैं।दक्षिण अफ्रीका से लौटे चार लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट मिला है, उन चारों लोगों को आरयूएचएस में भर्ती कराया गया है।
इसके अलावा इन लोगों के संपर्क में आने वाले पांच और लोगों में भी ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। इन नए मामलों के साथ ही अब देश में इस वेरिएंट से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 21 तक पहुंच गई है।