breaking news

Rajasthan – ISI के लिए जासूसी कर रहा व्यक्ति अलवर से गिरफ्तार

राजस्थान विदेश

Rajasthan – पाकिस्तान के आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले शख्श को राजस्थान इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया है।

Rajasthan ISI

अलवर के रहने वाले मंगत सिंह को शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत गिरफ्तार किया गया है। मंगत पाकिस्तान के दो नंबरों से पिछले एक साल से संपर्क में था।

बताया जा रहा है कि वो अलवर सेना कैंट सहित सेना की प्रमुख जानकारियां भेज रहा था। जिसके एवज में पाकिस्तान से उसे कई बार मोटी रकम भी मिली है।

इंटेलिजेंस की जांच पड़ताल में सामने आया कि एक नंबर हनी ट्रैप से जुड़ा हुआ है। जबकि दूसरा नंबर पाकिस्तान का है। उसकी जांच चल रही है।

Share from here