sunlight news

विधानसभा स्पीकर की नोटिस पर स्टे, सचिन पायलट खेमे को राहत 

राजस्थान
जयपुर।सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को विधानसभा स्पीकर की ओर से दिए नोटिस के खिलाफ दायर याचिका पर  राजस्थान हाई कोर्ट ने राहत देते हुए मामले में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। आदेश के अनुसार अब विधानसभा अध्यक्ष नोटिस के आधार पर 19 असंतुष्ट विधायकों पर फ‍िलहाल कोई कार्रवाई नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा हाईकोर्ट ने सचिन पायलट की ओर से पेश केंद्र सरकार को पार्टी बनाने के प्रार्थना पत्र को भी स्वीकार कर लिया है। 
मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांति और न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने शुक्रवार को मामले की अगली सुनवाई की तिथि तय नहीं करते हुए कहा कि सभी पार्टियों के जवाब आने के बाद अरली हियरिंग के आधार पर अगली सुनवाई की जा सकती है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने समर्थक विधायकों के साथ राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने का समय मांगा था। राज्यपाल ने मुलाकात के लिए आज 12:30 बजे का समय दिया है। इस बीच गहलोत ने होटल फेयर माउंट में अपने समर्थक विधायकों से आगे की रणनीति पर चर्चा की और राज्यपाल से मुलाकात की जानकारी दी। 
Share from here