राजस्थान के राजसमंद से भाजपा की सांसद और जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी कोरोना संक्रमित पायी गई हैं। सांसद दीया कुमारी ने बुधवार की रात खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर दी।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि उनकी कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपील की कि हाल ही जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं वह कोविड-19 की जांच करावा लें और सभी खुद आइसोलेट हो जाएं।
सांसद दीया कुमारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना वाला एक संदेश जारी किया। उन्होंने उम्मीद जताई की दीया कुमारी जल्द ही ठीक होंगी।
