सनलाइट, श्रीगंगानगर। राजस्थान संयुक्त कर्मचारी एवं मजदूर महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक श्रीगंगानगर स्थित प्रतीक पैलेस में सम्पन्न हुई।
राजस्थान
प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र व्यास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईइस बैठक में कार्यसमिति सदस्यों, जिलाध्यक्षों एवं महामंत्रियों की उपस्थिति में संगठन को मजबूत करने और प्रदेशभर के जिलों में कर्मचारियों-मजदूरों की समस्याओं पर व्यापक चर्चा की गई।
महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता दिलीप जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विभिन्न जिलों से पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर शासन सचिवालय अधिकारी संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु शर्मा, महासंघ के महामंत्री बाबूलाल राजावत, लीलाधर पटवा, रामकुमार व्यास,
प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप जोशी, बचू सिंह, बुद्धि प्रकाश व्यास, ऋतु शर्मा, शोभाराम डांगी, गोकुल, स्वामी, हेमाराम चौधरी, ओमी नायक, हर्मिता सिंह गंगाधर सहित विभिन्न जिलो से आए अध्यक्षों ने अपने विचार रखे।
राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त प्रह्लाद दास टाक एवं ओमी नायक की उपस्थित अभिमन्यु शर्मा का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी दिसम्बर माह में महासंघ की प्रांतीय महासमिति की बैठक बीकानेर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक की जिम्मेदारी रामकुमार व्यास को सौंपी गई।
