sunlight news

राजस्थान के 11 जिला मुख्यालयों पर धारा 144 लागू, 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा होने पर रोक

राजस्थान

राजस्थान में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देर रात बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत राज्य के 11 जिला मुख्यालयों पर धारा 144 लागू कर दी गई है।

आदेश के मुताबिक, जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, पाली और नागौर जिला मुख्यालय वाले शहरों में सार्वजनिक स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके तहत अब सार्वजनिक जगहों पर पांच से ज्यादा लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेगा।

इसके साथ ही 31 अक्टूबर तक किसी भी तरह के धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं 21 सितंबर से राज्यस्तरीय हेल्पलाइन 181 भी शुरू हो जाएगी।

Share