breaking news

Rajasthan का लाल हुआ जम्मू में शहीद

देश जम्मू कश्मीर राजस्थान

Rajasthan के झुंझुनूं जिले के मंडावा इलाके के मेहरादासी गांव के रहने वाले जवान सुरेन्द्र कुमार मोगा जम्मू-कश्मीर के में पाकिस्तान की ओर से की गई एयर स्ट्राइक में शहीद हो गए।

Rajasthan

उनकी पोस्टिंग उधमपुर में थी, जो जम्मू से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित है। सुरेंद्र मेडिकल यूनिट में तैनात थे। बताया जा रहा है कि बीती रात हुए पाकिस्तानी हमले में वे वीरगति को प्राप्त हुए।

शहीद के एक पांच साल का बेटा और आठ साल की बेटी है। परिवार ने अभी तक शहीद की माता को इस दुखद खबर की जानकारी नहीं दी है।

सुबह 10 बजे सेना मुख्यालय से आई दुखद खबर की सूचना उनके जीजा, बाजीसर निवासी जयप्रकाश को फोन पर दी गई।

शहीद के पार्थिव शरीर के गांव पहुंचने की तिथि और समय के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। जैसे ही गांव में सुरेन्द्र कुमार की शहादत की खबर पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

Share from here