Rajasthan Vidhansabha Election bjp sankalp patra

Rajasthan Vidhansabha Election – बीजेपी ने जारी किया Sankalp Patra, 450 में सिलेंडर, फ्री स्कूटी..

राजस्थान

Rajasthan Vidhansabha Election के लिए बीजेपी ने आज अपना Sankalp Patra जारी कर दिया है।

Rajasthan Vidhansabha Election bjp sankalp patra

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर में ‘आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र’ जारी करते हुए कांग्रेस पार्टी के पिछले पांच साल के कार्यकाल की आलोचना की।

जेपी नड्डा ने कहा कि हम राजस्थान में डबल इंजन की सरकार चाहते हैं। जेपी नड्डा ने बताया कि बीजेपी के घोषणापत्र के तीन पिलर हैं।

इनमें विकास के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास का मंत्र; दूसरा, गांव-गरीब, वंचित, पीड़ित, अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं को सशक्त करना; और तीसरा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर देना शामिल है।


संकल्प पत्र के मुख्य बिंदु

  • बच्ची के पैदा होने पर उसे सेविंग बॉन्ड दिया जाएगा।
  • कांग्रेस राज्य में नीलाम हुई किसानों की जमीन का उचित मुआवजा देने के लिए एक मुआवजा नीति लाई जाएगी।
  • लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • जिले में महिला थाना और हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क और सभी प्रमुख शहरों में एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन करेंगे।
  • हमारी सरकार आती है तो पेपर लीक, फर्टिलाइजर, मिड डे मील, खनन, पीएम आवास, जल जीवन आदि घोटाले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा।
  • आईआईटी के तर्ज पर हर संभाग में राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी और राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस खोले जाएंगे।
  • बीजेपी सरकार बनने पर सीएम फ्री स्कूटी योजना लाएंगे।
  • गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर 450 रुपये में दिया जाएगा।
Share