breaking news

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजीव सातव का कोरोना से निधन

देश

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजीव सातव का कोरोना के कारण निधन हो गया गया है। इस बात की जानकारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर दी।

 

उन्होंने अपने ट्वीट में लिख,’निशब्द! आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा और आज तक साथ चले पर आज…राजीव सातव की सादगी, बेबाक़ मुस्कराहट, ज़मीनी जुड़ाव, नेत्रत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आयेंगी. अलविदा मेरे दोस्त! जहाँ रहो, चमकते रहो !!!

Share from here