जम्मू कश्मीर के राजौरी (Rajouri Encounter) में कई घंटों से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। उसके पास से हथियारों की भारी बरामदगी हुई है। एक और आतंकी के घायल होने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक की गई बरामदगी में 1 AK56, AK के 4 मैग, AK के 56 राउंड, मैग के साथ 1x9mm पिस्टल, 3 ग्रेनेड और 1 गोला बारूद शामिल हैं।
