breaking news

Rajya Sabha Election – TMC ने किया 6 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

बंगाल

तृणमूल कांग्रेस ने 24 जुलाई को होने वालेRajya Sabha Election के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर रॉय, समीरुल इस्लाम, साकेत गोखले और प्रकाश चिक बराइक टीएमसी के उम्मीदवार हैं।

Rajya Sabha Election – tmc candidates name

समीरुल इस्लाम, साकेत गोखले और प्रकाश चिक बराइक को पहली बार उम्मीदवार बनाया जा रहा है। राज्य में कुल सात सीटों के लिए मतदान होने हैं। विधायकों की संख्या के अनुसार छह टीएमसी के खाते में जाना लगभग तय है, जबकि एक सीट बीजेपी के खाते में जाने की संभावना है।

साकेत गोखले गुजरात में मोरबी ब्रिज हादसे के समय सुर्ख़ियों में आए थे। साकेत को ट्वीट करने के कारण गिरफ्तार किया गया था। इसे लेकर देश और राज्य की राजनीति काफी गरमाई थी। वहीं समीरुल इस्लाम और प्रकाश चिक बराइक राज्य की राजनीति में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। प्रकाश चिक बराइक का उत्तर बंगाल की राजनीति में काफी प्रभाव है।

Share from here