breaking news

Rajya Sabha – राष्ट्रपति मुर्मु ने राज्यसभा के लिए चार नए सदस्यों को किया नामित

देश

Rajya Sabha – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए राज्यसभा के लिए चार नए सदस्यों को नामित किया है। 

Rajya sabha

राज्यसभा में मनोनीत हुए सदस्यों में पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, प्रख्यात विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल देवराव निकम, शिक्षाविद् डॉ. मीनाक्षी जैन और सामाजिक कार्यकर्ता सि. सदानंदन मास्टर के नाम शामिल हैं।

वकील उज्जवल निकम ने मुंबई हमले से लेकर न जाने कितने आपराधिक मामलों में न्याय दिलाने का काम किया है।

मीनाक्षी जैन इतिहास की जानी-मानी प्रोफेसर हैं, जबकि सदानंदन मास्टर शिक्षा और सामाजिक सेवा से लंबे समय से जुड़े रहे हैं।

वे खुद केरल में राजनीतिक हिंसा का शिकार भी रह चुके हैं। इनमें से हर नाम अपने-अपने क्षेत्र में खास पहचान रखता है।

Share from here