सनलाइट, कोलकाता। अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir) महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में आज जगह जगह धार्मिक आयोजन होंगे।
Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर कोलकाता में बहेगी भक्ति गंगा
शिव सेवा संघ द्वारा रूपचंद्र स्ट्रीट स्थित हनुमान मंदिर में महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। श्री सिद्धिविनायक देवस्थानम में 20 जनवरी को शुरू हुए तीन दिवसीय आयोजन के तहत दिनभर भजनों का कार्यक्रम होगा।
इसी प्रकार नवाब लेन के श्रीराम जानकी मन्दिर में दो दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन भजन संध्या के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
Ram Mandir – रमा भवन में श्री रामोत्सव, सहस्त्रार्चन, दीपोत्सव तथा भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा। मर्जी कल्ब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आचार्य दाऊ महाराज ओझा झालापट्टा है।
काली कृष्ण टैगोर स्ट्रीट स्थित पुण्टे काली मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसका समापन सिद्धिविनायक मंदिर में होगा।
श्री श्याम मंदिर, आलम बाजार में भजन वर्षा एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा। वहीं रविन्द्र सरणी के श्री पुनरासर हनुमानजी मंदिर कोलकाताधाम में 108 हनुमान चालीसा, दीपोत्सव तथा ज्योत की जाएगी।
कलाकार स्ट्रीट महाराजा अग्रसेन चौक महाराजा अग्रसेन दर्शन समिति व श्री बालाजी जागरण मण्डल द्वारा दीपोत्सव मनाया जाएगा।
राम शरद कोठारी स्मृति संघ एवं जोड़ासांकू यंग ब्वायज क्लब के संयुक्त तत्वावधान में पोस्ता गणेश मंदिर के निकट 2100 दीपक प्रज्वलन तथा सुंदरकांड का पाठ और भोग वितरण किया जाएगा।
मुख्य आयोजक रौशन लाल हलवाई एवं संदीप जैन ने बताया कि अयोध्या से Ram Mandir का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था भी की गई है।
आयोजन में शांतिलाल जैन सेवा ट्रस्ट, नगीना कटरा यूथ एसोशिएशन, कर्मवीर सेवा समिति, सोनापट्टी साई स्पोर्टिंग क्लब सहयोगी संस्था के रूप में शामिल है।
मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट में मैं नही हम द्वारा दिनभर विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे। सचिव राजीव सिन्हा ने बताया कि अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाने के अलावा गणेश वंदना, ब्राह्मण पूजन तथा रामचरितमानस का वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर भजन कीर्तन, झांकी, नृत्य नाटिका, भोग प्रसाद आदि कार्यक्रम भी होंगे। वहीं दुधेश्वर महादेव मंदिर में अखण्ड रामचरितमानस पाठ किया जाएगा।
मुख्य संयोजक मनीष कुमार पांडे ने बताया कि कर्मवार सेवा समिति द्वारा जगन्नाथ घाट पर 2100 दीप प्रज्ज्वलित किये जायेंगे।
लिलुआ के बाबा रामदेव मन्दिर में 1100 दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा। पुजारी नरेश शर्मा ने बताया कि सामूहिक सुंदरकांड पाठ और भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी होगा।
अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर भोला परिवार द्वारा दीपक प्रज्वलित कर भजनों के साथ उत्सव मनाया जाएगा।