Ram Mandir pran pratishtha

Ram Mandir – राममय हुई अयोध्या, हेलिकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा, अतिथियों के हाथ में होगी घंटियां

देश

Ram Mandir – 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज अयोध्या में रामलला आज भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान आज संपन्न होने जा रहा है।

आरती के समय सभी अतिथियों के हाथ में घंटी रहेगी, जिसे आरती के समय सभी अतिथि बजाएंगे।

आरती के समय सेना के हेलिकॉप्टर अयोध्या में पुष्प वर्षा केरेंगे। परिसर में कलाकार अलग-अलग भारतीय वाद्यों का वादन करते रहेंगे।

Share from here