राम शरद कोठारी स्मृति संघ नें मनाया देव दिवाली महोत्सव

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। राम शरद कोठारी स्मृति संघ के तत्वावधान में बड़ाबाजार के तारा सुंदरी पार्क में देव दिवाली महोत्सव मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रम्हानंद बंग ने की। प्रधान वक्ता सचिंद्र नाथ सिंह ने देव दीपावली उत्सव के महत्व के बारे मे बताया।

उन्होंने अयोध्या में चल रहे श्रीराम जन्म भूमि मंदिर के निर्माण कार्य और मंदिर में भगवान श्रीराम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के विषय पर भी प्रकाश डाला।

प्रधान अतिथि के रूप मे स्थानीय पार्षद विजय ओझा एवं पार्षदा मीना देवी पुरोहित उपस्थित रहे।

आयोजन में कुमारसभा पुस्तकालय के अध्यक्ष महाबीर बजाज, शिशिर बाजोरिया, श्याम अग्रवाल, मोहन शर्मा, भजन गायक श्याम अग्रवाल सहित महानगर के विशिष्ठ लोग उपस्थित रहे।

अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य श्रीराम मंदिर की झांकी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।

आयोजन में 1100 दियों तथा रंगोली से आयोजन स्थल को सजाया गया। इस अवसर पर मौजूद बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की।

कार्यक्रम में संस्था की संरक्षक पूर्णिमा कोठारी, राजेश कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष राजेश अग्रवाल (लाला) सहित संजय मंडल, अनिता बुबना, प्रभात जैन, राजकुमार भाला,

रजत चतुर्वेदी, प्रदीप अग्रवाल, भागीरथ सारस्वत, रोहित शर्मा, विशाल बागला, चन्द्रशेखर बसोटिया, रेणुका शर्मा, पूनम गोंड, गुरुदत्त शर्मा, रिकी पाल, भरत जोशी, कैलाश गुप्ता, राज लक्ष्मी राठी, सचिन गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share from here