एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने आज पटना में अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की पुण्यतिथि का कार्यक्रम रखा है। इस कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सोनिया गांधी, राहुल, लालू प्रसाद यादव समेत विभिन्न नेताओं को आमंत्रित किया है।
कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिराग पासवान से बात की है और उन्हें पत्र भेजा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम विलास पासवान को उनकी बरसी पर संदेश लिखकर याद किया है।
पीएम मोदी ने राम विलास पासवान को महान सपूत, बिहार का गौरव और सामाजिक न्याय का मसीहा बताया है। इससे पहले पीएम मोदी ने बीती रात चिराग से फोन पर बात भी की, जिसके बाद यह संदेश भेजा।
संदेश में पीएम मोदी ने स्वर्गीय राम विलास पासवान के लिए सम्मान, स्नेह प्रकट किया। साथ ही अपने मित्र को खोने का गम भी दिखाई दिया। उन्होंने राम विलास पासवान के सम्पूर्ण जीवन की उपलब्धियों को सराहा और रौशनी डाली। पीएम मोदी ने कहा कि नए राजनैतिक लोगों को स्वर्गीय राम विलास पासवान से सीख लेनी चाहिए।
