रामदेव बाल मण्डल एवं जय माता दी संघ द्वारा शीतल पेय वितरित

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। रामदेव बाल मण्डल द्वारा आम जनमानस के बीच लीची शर्बत का वितरण किया गया। सहयोगी संस्था जय माता दी सेवा संघ के साथ जमुना लाल बजाज स्ट्रीट में हुए इस कार्यक्रम में शर्बत की तकरीबन 1600 बोतल बांटी गई।

रामदेव बाल मण्डल के संस्थापक जेठमल रंगा ने बताया कि तेज धूप और गर्मी को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम किया गया।

उन्होंने बताया कि जन सेवा के उद्देश्य से किये गए इस कार्य में सत्यनारायण भट्टड़, पवन पारीक, विजय रंगा, रिकी माली, सनी सलूजा, सुशील दुग्गड़, शिव मूंधड़ा इंदरजीत सिंह, बिजेंद्र सिंघी, बंटी खरबंदा, राजू ग्रोवर, विशाल ग्रोवर, ऋषि मेहरा, पवन झंवर सहित दोनों संस्थाओं के सभी सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया।

Share from here