Ramgarh Assembly – बिहार में कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर काउंटिंग के दौरान स्थिति बिगड़ गई।
Ramgarh Assembly
कुल 25 राउंड की गिनती होनी थी, जिसमें 24 राउंड की गिनती पूरी गई थी। इसमें बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह उर्फ पिंटू यादव 175 मत से बीजेपी के प्रत्याशी अशोक सिंह से आगे थे।
25वे राउंड की गिनती से पहले समर्थकों और पुलिस के बीच भारी बवाल हुआ। पुलिस ने समर्थकों को हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया।
इसके बाद लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों घायल हुए हैं। लोगों ने एक स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया गया।
हालांकि नतीजे बीएसपी के पक्ष में गए हैं और उसके प्रत्याशी ने मात्र 30 वोटों से भाजपा को हराकर जीत दर्ज कर ली है।
