breaking news

राष्ट्रपति चुनाव – अपने अपने उम्मीदवार के लिए विपक्ष और भाजपा ने आज बुलाई बैठक

देश

राष्ट्रपति चुनाव के नजरिए से आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि आज अपने अपने उम्मीदवारों के नामों को लेकर विपक्ष और बीजेपी की बैठक होने वाली है। बीजेपी ने आज संसदीय दल की बैठक बुलाई है, तो वहीं विपक्ष दलों ने संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर मंथन के लिए बैठक बुलाई है, जिसकी अगुवाई शरद पवार करेंगे, उन्होंने कई दलों को इस बैठक में शामिल होने का न्योता भेजा है।

NCP चीफ शरद पवार ने आज दिल्ली में बैठक बुलाई है, जिसमें पूरी संभावना है कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नाम का प्रस्ताव रखेगी। मंगलवार को पवार द्वारा बुलाई गई बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जगह उनके भतीजे और तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी शामिल होंगे। 

अब तक तीन नेता कर चुके हैं चुनाव लड़ने से इनकार


15 जून को तृणमूल ने दिल्ली में विपक्ष की बैठक बुलाई थी, जिसमें सर्वसम्मति से विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में शरद पवार का नाम प्रस्तावित किया गया था।  हालांकि, पवार ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।  ममता बनर्जी ने तब नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी के नामों को दो संभावित नामों के रूप में प्रस्तावित किया था।  हालांकि, अब्दुल्ला और गोपाल कृष्ण, दोनों ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। 

Share from here