Ration Scam – राशन भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने तीन चावल मिल मालिकों को गिरफ्तार किया है। ईडी उन्हें आज कोर्ट में पेश किया।
Ration Scam
ईडी सूत्रों के मुताबिक ज्योतिप्रिय मल्लिक को हिरासत में लेकर बार-बार पूछताछ करने पर इन तीनों चावल मिल मालिकों के बारे में जानकारी मिली।
ईडी को कई दस्तावेज भी मिले जिसके आधार पर तीनों को सोमवार को ईडी कार्यालय में बुलाया गया। देर रात तक उनसे पूछताछ की गई।
जांचकर्ताओं के सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे पाने के कारण उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों को आज कोर्ट में पेश किया गया।