Ravindra Jadeja and Rahul ruled out of second Test against England – इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया को जबरदस्त झटका लगा है।
Ravindra Jadeja and Rahul ruled out of second Test against England
रविंद्र जडेजा और केएल राहुल अगले मैच से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन बैटिंग के दौरान रवींद्र जडेजा की हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी जिसके कारण वो दूसरे टेस्ट से बाहर (Ravindra Jadeja and Rahul ruled out of second Test against England) हो गए हैं।
वहीं केएल राहुल को भी इस मैच के दौरान ही चोट लगी और अब वे भी अगला मैच नहीं खेल पाएंगे।
विशाखापट्टनम में होने वाले अगले टेस्ट मैच से दोनों के बाहर होने के कारण सेलेक्शन कमेटी ने बल्लेबाज सरफराज खान, सौरभ कुमार को पहली बार भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया है
वहीँ सुंदर की फिर से टेस्ट टीम में वापसी हुई है। 30 साल के उत्तर प्रदेश के क्रिकेटर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
सौरभ कुमार ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनाधिकृत टेस्ट में दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर भारत ए को पारी और 16 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
उम्मीद की जा रही है कि रवींद्र जडेजा की जगह सौरभ कुमार को दूसरे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
The Men's Selection Committee have added Sarfaraz Khan, Sourabh Kumar and Washington Sundar to India's squad.#INDvENG https://t.co/xgxI8NsxpV
— BCCI (@BCCI) January 29, 2024