पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा को लेकर बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग कमिटी ने आज प्रेस कांफ्रेंस की। रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने कहा कि हमने 3 दिन बंगाल का दौरा किया और हमारे अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने कहा कि ममता सरकार की अगुवाई में हमें बंगाल में विकृत और शर्मनाक लोकतंत्र देखने को मिला है।
ऐसी हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है – Ravishankar Prasad
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव संविधान के अंतर्गत फर्स्ट टायर इलेक्शन में आता है उसके बावजूद ऐसी हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। रिपोर्ट पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इसमें 5 मूल बिंदु हैं। पहला नामांकन करने नही देंगे, दूसरा अगर नामांकन कर किया तो प्रचार नही करने देंगे, नामांकन जैसे तैसे रिजेक्ट करा देंगे, बहुत प्रचार किया तो समर्थकों के घर पर हमला करेंगे और जीत गए तो सर्टिफिकेट तब तक नही मिलेगा जब तक तृणमूल में शामिल नही होंगे।
सीबीआई एनआईए जांच की मांग
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पंचायत चुनाव में हुई हिंसा की सीबीआई जांच की मांग करते हैं और बमबारी के भी मामले है इसलिए एनआईए जांच भी होनी चाहिए।