RBI repo rate

RBI – कार और होम लोन फिर होंगे महंगे, RBI ने रेपो रेट 0.25% बढ़ाया

देश बिजनेस

RBI ने एमपीसी की बैठक में एक बार फिर से रेपो रेट में इजाफा कर दिया है। आरबीआई ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद पॉलिसी रेट बढ़कर 6.50 फीसदी हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद वित्त वर्ष 2023 में 2.50 फीसदी का इजाफा हो चुका है। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जीडीपी ग्रोथ के सकल के अनुमान को 6.8 फीसदी से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया है। वहीं अगले वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 6.4 फीसदी रहने का अनुमान रखा गया है। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में खुदरा महंगाई 6.5 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष में 5.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।
ईएमआई में होगा इजाफा – रेपो रेट में वृद्धि का मतलब है कि बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लिया जाने वाला कर्ज महंगा होगा और मौजूदा ऋण की मासिक किस्त (ईएमआई) बढ़ेगी।

Share