Reclaim the Night – आरजीकर की घटना में न्याय और अपनी मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने एक बार फिर रात दखल कार्यक्रम का आह्वान किया है।
Reclaim the Night
पिछले 5 दिनों से स्वास्थ्य भवन के सामने धरने पर बैठे जूनियर डॉक्टरों ने 14 सितंबर यानी आज फिर रीक्लेम द नाइट का आह्वान किया है।
डॉक्टरों ने लोगों से सड़कों पर उतरने ने का अनुरोध किया है। आंदोलनरत जूनियर डॉक्टर 14 अगस्त के रात दखल कार्यक्रम के एक मास होने पर ये कार्यक्रम कर रहें हैं।
उल्लेखनीय है कि 14 अगस्त की रात राज्य के विभिन्न हिस्सों में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए थे। इसी रात उपद्रवियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में घुस तोड़फोड़ की थी।
जूनियर डॉक्टरों का कहना है, एक महीने बाद भी हम प्रशासन की भूमिका से निराश हैं। उनका कहना है कि आरजीकर की घटना और 14 अगस्त की रात की घटना में पुलिस की भूमिका को देखते हुए ही सीपी के इस्तीफे की मांग की गई है।