breaking news

Reclaim the Night – कहीं हाथों में मोमबत्ती तो कहीं मशाल, कहीं लोगों ने बनाई मानव श्रृंखला

कोलकाता

Reclaim the Night – कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जिलों में लोगों ने रविवार की रात आरजीकर की घटना में न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है।

Reclaim the Night

आरजीकर की घटना 9 अगस्त को हुई थी और एक महीने बाद आज यानी 9 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। सुनवाई से पहले बीती रात रात दखल का कार्यक्रम किया गया।

इस प्रदर्शन में कहीं लोगों के हाथ मे मोमबत्ती थी तो कहीं मशाल, तो कहीं लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर न्याय की मांग की।

सड़कों पर उतरे लोगों ने कहीं पेंटिग्स बनाई तो कहीं वे वांट जस्टिस के नारे लिखे। कहीं कहीं पीड़िता की प्रतीकात्मक तस्वीरें बनाकर मुझे न्याय चाहिए जैसे नारे लिखे गए।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 14 अगस्त को भी रात दखल का आह्वान किया गया था जिसमे कई लोगों ने भाग भी लिया था। लेकिन तभी आरजीकर में गुंडा वाहिनी ने तांडव मचाया था।

Share from here