breaking news

Recruitment Case – नौकरी गंवाने वालों ने की समाधान की मांग, 21 अप्रैल को नबान्न अभियान…

कोलकाता

Recruitment Case – सर्वोच्च न्यायालय के भर्ती मामले में दिए गए फैसले के बाद 26000 लोगों की नौकरी चली गई है।

Recruitment Case

इस स्थिति में ‘नौकरी चाहने वाले और गंवाने वाले लोगों ने सीएम से समाधान की मांग की है। नौकरी गंवाने वालों ने प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है।

एक वर्ग ने 21 अप्रैल को नबान्न अभियान का आह्वान किया है। ‘एक्य मंच’ के सदस्यों ने शनिवार को कोलकाता प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

उन्होंने कहा, “अब और वादे नहीं। चर्चा के जरिए समस्या का समाधान करें। 15 अप्रैल यानी पोयला बैशाख तक नबान्न मीटिंग हॉल में बैठक करें। उस बैठक में समस्या का समाधान करें।”

Share from here